शहर में शनिवार को बंद रहेगी बिजली

By :  vijay
Update: 2024-11-29 13:55 GMT
शहर में शनिवार को बंद रहेगी बिजली
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा | शहर में शनिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी बिजली । सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की शहर में शनिवार को 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी बिजली संबंधित क्षेत्र:- 11 केवी Malola Road फीडर, 11 केवी Maruti फीडर:- :-

100 ft रोड़, मालोला चौराहा, बालाजी का खेड़ा,गवारिया के माताजी, रुक्मणि एन्क्लेव के पीछे का एरिया ,हिन्दू इंटरनेशनल स्कूल, किंजल वाटर, लूडो हाउस, सामुदायिक केंद्र, आर्यवर्त कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, बाबूलाल जी का भट्टा, प्लास्टिक फेक्ट्री, पट्टी स्टॉक, देवनारायण डेयरी, फन सिटी पार्क, ओस्तवाल कलोनी,200ft रिंग रोड़ आदि।

मारुति कॉलोनी,हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रॉड, मलोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, बजाड़,शारदा चौराहा, हाउस, विवेकानंद स्कूल, विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मलोला रॉड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरिग्रेन, पथवारी रॉड, बाबाधाम के पास, नाले के पास, सज्जन वाटिका आदि, रेलवे लाइन के पास, किंजल वाटर, भट्टे के पास, आर्यव्रत कॉलोनी, देवनारायण डेयरी,200ft रोड, सनसिटी वाटर पार्क, के आस पास के क्षेत्रों में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी बिजली |

Similar News