संयम पथ के राही मुमुक्षु विरल हिंगड़ का किया बहुमान
भीलवाड़ा । सतरंगी दुनिया को त्याग कर संयम मार्ग पर आगामी 7 फरवरी को संयम सुमेरू जैनाचार्य प्रवर विजयराज महाराज से जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करने वाले मुमुक्षु विरल हिंगड़ का भीलवाड़ा आगमन पर अजमेर रोड़ स्थित अखिल भारतीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत कोठारी के नेतृत्व में भव्य अभिनंदन कर बहुमान किया गया।
अजमेर रोड सुभाष नगर स्थित अखिल भारतीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्राविका लीला कोठारी के आवास पर आयोजित बहुमान समारोह का आगाज सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। नवकार महामंत्र की स्वर लहरियों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
इस मौके पर समाज सेवी हेमंत कोठारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विजय गुरु के मुखारविंद से आगामी 7 फरवरी को जयपुर में दीक्षित होने वाले मैसूर निवासी दीक्षार्थी भाई विरल हिंगड़ केवल14 वर्ष की उम्र में संयम के भावों को सजोकर वैराग्य पथ पर कदम बढ़ा लिया और संयम ग्रहण कर आत्मकल्याण की राह पर चलने जा रहे हैं। मुमक्षू हिंगड़ के इस साहसिक कदम की हम सभी सराहना करते हुए दिव्य अनुमोदना करते हैं।
बहुमान समारोह में महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष लीला कोठारी व श्रावक संघ के राष्ट्रीय संरक्षक हेमंत कोठारी ने दीक्षार्थी विरल हिंगड़ का माला पहनाकर,शाला ओढ़ाकर एवम साफा पहनाकर स्वागत करते हुए बहुमान किया। श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओं ने मुमुक्षु धन्य हो धन्य हो,
केसरिया केसरिया आज म्हारो रंग केसरिया,अनुमोदना अनुमोदना बारंबार अनुमोदना के उद्घोषों से मुमुक्षु की दिव्य अनुमोदना कर अभिनंदन किया।
बहुमान समारोह में बोलते हुए मुमुक्षु विरल हिंगड़ ने कहा कि मानव जीवन का सार संयम है। अनंत अनंत पुण्य वाणी के प्रबल योग से मानव जीवन की प्राप्ति होती हैं। हम इस दुर्लभ एवम अनमोल मानव जीवन का सम्यक सदुपयोग करें। प्राणी मात्र की रक्षा करे। ज्यादा से ज्यादा धर्म ध्यान,साधना आराधना,तप त्याग, जाप कर मानव जीवन को सार्थक करे। मुमुक्षु ने 07 फरवरी को जयपुर में होने वाले दीक्षा महोत्सव का साक्षी बनने का श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओं से अनुरोध किया।
दीक्षार्थी विरल हिंगड़ का भीलवाड़ा के अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भावभीना स्वागत किया। अरिहन्त हॉस्पिटल के मंत्री ज्ञान प्रकाश सांखला,पूर्व सभापति मंजू पोखरणा, महावीर इंटरनॅशनल की मंजू खटवड,मंजू बापना,मधु लोढ़ा, बलवीरदेवी चोरडिय़ा,सुभाषनगर संघ के मंत्री बंसीलाल बोहरा, शांति भवन के पूर्व मंत्री राजेन्द्र सुराणा, कांचीपुरम संघ के राजेन्द्र बिरानी, निर्मल जैन,न्यू आज़ाद नगर के प्रवीण कोठारी,राजेश बाफना,पिंकी चिप्पड़, शकुन्तला खिमेसरा,अनिल खटोड़, धर्मेश नाहर,अंकित लोढा,आदि अनेक सदस्यों ने मुमुक्षु का माला, शाल, तिलक व् व खोल भरकर स्वागत अभिनन्दन कर आगामी संयमी जीवन की शुभकामनाएं दी।