सीएम भजनलाल ने जारी की किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त

Update: 2024-12-13 09:37 GMT

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रदेश के किसानों को कई सौगातें दीं। उन्होंने अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में रिमोट का बटन दबाकर एक लाख से ज्यादा किसानों को 702 करोड़ का लाभांश बांटा। इसके साथ ही 70 लाख किसानों को 700 करोड़ की सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी की। सम्मेलन राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित किया गया। अजमेर के किसान बहादुर सिंह को प्रतीकात्मक चेक दिया। 20 हजार गोपालकों को क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। महिला सहकारी डेयरी समिति की महिलाओं को 1 हजार सरस डेयरी बूथ आवंटित किए गए। इसके तहत अब महिलाओं को डेयरी बूथ के आवेदन में प्राथमिकता दी जाएगी। जहां महिलाएं डेयरी के उत्पाद बेच सकेंगी। पहला डेयरी बूथ अलॉटमेंट लेटर कंचन देवी को दिया गया। 'हर घर खुशहाली' यानी खेत और पशुपालन से जुड़े 1.13 लाख लोगों में 4 विभागों की योजनाओं के लाभांश वितरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री शर्मा ने किसानों से संवाद भी किया। अजमेर में सम्मेलन स्थल पर विभागों की विकास प्रदर्शनी लगाई गई। सम्मेलन में अजमेर संभाग के 10 हजार किसान, पशुपालक तथा कोऑपरेटिव के लाभार्थी शामिल हुए। भीलवाड़ा, शाहपुरा सहित राज्य के अन्य जिलों के लाभार्थी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े हैं।

Similar News