बेल के हमले से एक घायल

Update: 2024-12-20 08:31 GMT

बनेड़ा (हलचल) । बनेड़ा कस्बे के माता जी का खेड़ा में आज एक बेल द्वारा हमला कर दिए गया जिससे नानूराम पिता उगमा कुमावत घायल हो गया जिसको परिजनों द्वारा बनेड़ा अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया। बनेड़ा 108 एंबुलेंस को सूचना पर पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत ने घायल को महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया।

Similar News