साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Update: 2024-12-28 10:05 GMT

भीलवाड़ा।  हरिशेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय में शनिवार को चूरिया मूरिया सेवा संस्था की ओर से साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम ईश्वर लाल

आसनानी विद्यालय सचिव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। चूरिया मूरिया संस्था सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि साइबरपीस कॉर्पस के ब्रांड एंबेसडर महेश कुमार कोली ने विद्यालय के छात्राध्यापकों के मध्य साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने व डिजिटल खतरों से बचाव के उपायों पर वार्ता प्रस्तुत की। उन्होने साइबर अपराध जैसे फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में बताया गया।

कोली ने कहा कि वर्तमान में व्यक्ति सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ज्यादा करने लगा है। इंटरनेट पर की गई हर गतिविधि डिजिटल फुटप्रिंट के रूप में रहती है,इसके फलस्वरुप साइबर हैकर आपके साथ क्राइम को अंजाम दे सकता है। हम फोन को 24 घंटे इंटरनेट से कनेक्ट रखते हैं, जिससे पूरे विश्व के हैकर की पहुंच आप तक हो जाती है। बिना सोचे समझे ऐप्स, गेम्स इनस्टॉल करते हैं व बिना देखे परमिशन दे देते हैं, जिससे हमारे साथ क्राइम होने की संभावना दर बढ़ जाती है।

कोली ने बचाव हेतु कहा कि ऑनलाइन गतिविधियों में सतर्कता रखनी चाहिए सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यकतानुसार करना चाहिए। गेम्स, एप्स को इंस्टॉल केवल गूगल प्लेस्टोर से ही करना चाहिए व परमिशन सोच समझकर देनी चाहिए।साथ ही मजबूत पासवर्ड व टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहिए। साइबर क्राइम होने पर 1930 पर कॉल करके या भारत सरकार के साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

कार्यक्रम में रमेश अगनानी ने भी विभिन्न प्रकार से हो रहे साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए, और जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के 120 विद्यार्थियों सहित स्टाफ मौजूद रहा व उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया किया गया। मोहन लाल शर्मा ने आभार व्यक्त किया गया।

Similar News