पुर में सब्जी मंडी बनाने के लिए चिन्हित स्थल पर नहीं बनी सहमति, जनसुनवाई में दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा । नगर निगम द्वारा पुर में प्रस्तावित नवीन सब्जी मंडी हेतु चिन्हित स्थल कॉइन हाउस के पास होने एवं उक्त स्थल पर ग्राम वासियों द्वारा वर्षों से निराश्रित गोवंशों को चारा डालने हेतु रखी गई थी जहां रोजाना कई निराश्रित एवं स्वामित्व वाले गोवंश वहां रहते हैं।
छोटू लाल अटारिया के नेतृत्व में आज नगर निगम में दूसरी जनसुनवाई में निगम महापौर राकेश पाठक को ज्ञापन देकर ग्राम वासियों एवं मोहल्ले वासियों ने मांग की उक्त सब्जी मंडी बजरंगपुरा में स्थित बड़ौदा बैंक के पीछे धर्म तलाई में निगम की जमीन पर खाली पड़े स्थान पर बनाई जाए । अटारिया ने कहा कि निगम द्वारा उक्त धर्म तलाई के सौंदर्य करण हेतु 50 लाख रुपए प्रस्तावित है। भविष्य को देखते हुए उक्त स्थल पर बड़ी सब्जी मंडी बन सकती हैं जिसमें कई सब्जी विक्रेता सब्जी बेच सकेंगे तथा गोवंश को भी चारा डालने में ग्राम वासियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा ।