महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता व आत्मनिर्भरता की सीख

Update: 2025-01-23 11:35 GMT

भीलवाडा। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बिजौलियां के पंचायत समिति सभा भवन में गुरूवार को राजस्थान मरू उड़ान संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ. अनु कपूर ने की, जिन्होंने महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया।

कार्यशाला के दौरान डॉ. निकिता और डॉ. गायत्री ने महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और स्तन कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्तनपान और तनाव प्रबंधन कैंसर से बचाव में सहायक हो सकते हैं। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और 9 से 15 वर्ष की बालिकाओं के लिए उपलब्ध एचपीवी वैक्सीन के बारे में भी जागरूक किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग की मीनल विजयवर्गीय ने कालीबाई भील उड़ान योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट और उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, राजीविका के मुकुट सेन व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रिकू मीणा ने महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में 75 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और व्यावसायिक कौशल विकास तथा स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

Similar News