नीलेश पटवारी अध्यक्ष अभिषेक लोढ़ा महासचिव
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-23 12:16 GMT
भीलवाड़ा। श्री जैन सामयिक भवन मीरानगर में श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल की आम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवंत मेहता ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और चुनाव प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए श्री महावीर जैन मण्डल के अध्यक्ष राजेंद्र दोशी, महासचिव सोहन पोखरना, कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी द्वारा श्री साधु मार्गी शान्त क्रान्त संघ की अनुसंशा से नीलेश पटवारी को सर्व सहमति से अध्यक्ष बनाया गया और पटवारी द्वारा अभिषेक लोढ़ा को महासचिव नियुक्त किया गया।