पैंथर के हमले में एक गाय की मौत दूसरी घायल
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-26 09:08 GMT
भीलवाड़ा(हलचल)जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के सोडास गांव में शुक्रवार द सोडास - लादूवास मार्ग पर चंपालाल गुर्जर के फार्म हाउस पर पैंथर ने बाड़े में घुसकर तीन-चार गायों पर हमला किया जिसमें एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई तथा एक गाय की मौत हो गई
हीरालाल गुर्जर ने बताया कि इस घटना के बाद गांव वालों ने करेड़ा थानाव वन विभाग में सूचना दी तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना कियाइस घटना के बाद गांव वालों ने पैंथर को पकड़ने की मांग की हे।