बेसिक पेन्टर्स कोर्स के 6 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ
भीलवाड़ा। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महिलाओं को एशियन पेंट्स कलर एकेडमी के सौजन्य से आयोजित बेसिक पेंट्स कोर्स का 6 दिवसीय प्रशिक्षण धन लक्ष्मी महिला समृद्धि केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय माण्डल में शुभारम्भ किया गया।
इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की प्रबंधक गंगा दाधीच ने बताया कि महिलाओं के भविष्य को देखते हुए उनमें प्रत्येक क्षेत्र में कौशल को बढावा देना व उनका मार्ग दर्शन करना ही विभाग का उद्देश्य है। कार्यक्रम में शेलेन्द्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा महिलाओं व बालिकाओं को स्वावलंबी बनने का महत्व समझाया। प्रशिक्षण में 30 किशोरी बालिकाएं व महिलायें उपस्थित रहीं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे संकल्पः 100 दिवसीय जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत् जेण्डर स्पेशलिस्ट विजेता कंवर ने बालिकाओं व महिलाओं को भारतीय न्याय संहिता, घरेलू हिंसा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में एशियन पेंट्स कलर एकेडमी जयपुर से टेक्निकल, एज्युकेटिव शैलेन्द्र सिंह यादव, महिला पर्यवेक्षक नीरज सिंह, तथा मधुसूदन श्रोत्रिय उपस्थित रहे।