प्रतियोगिता में 6 जिलों की 54 टीमों ने लिया भाग

By :  vijay
Update: 2024-10-21 10:57 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय अंतर विद्यालयी भारत को जानो प्रतियोगिता सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर सभागार में हुई। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कुरेज स्कूल प्रथम रही। इस प्रतियोगिता में अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, ब्यावर, केकड़ी व शाहपुरा जिलों से आने वाली 54 टीमों के 108 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत विश्व गुरु था और रहेगा। भारत की सभ्यता और संस्कृति समृद्ध रही है और हमें हमारी संस्कृति पर गर्व है। प्रांतीय संयोजक हरीश बेरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों सेभारत की सभ्यता, संस्कृति, इतिहास, साहित्य, खेलकूद, भूगोल, राजनीति, मनोरंजन एवं समसामयिक गतिविधियों के प्रश्न पूछे गए। उद्घाटन सत्र में रमेश सोनी ने कहा कि भारत विकास परिषद का यह प्रयास देश की नई पीढ़ी के लिए वरदान साबित हो रहा है। गणेशीलाल अग्रवाल ने प्रतियोगिता के युग में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की बात कही। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। प्रांतीय संरक्षक रामेश्वरलाल काबरा और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा ने भी संबोधित किया। उच्च तकनीक से निर्मित सॉफ्टवेयर से प्रतियोगिता कराई गई। उत्तर

तत्काल स्क्रीन पर घोषित किए।प्रश्नोत्तरी में क्विज मास्टर दिलीप पारीक, परीक्षित नामधर और हरीश बेरी ने कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए रोचक चक्रों में बड़ी स्क्रीन पर पिक्चर, ऑडियो तथा वीडियो से प्रश्न पूछे। आयोजक शाखा अजमेर मुख्य के अध्यक्ष कृष्णगोपाल गोयल ने आगंतुकों का स्वागत किया। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक विनोद सेन थे। सुरेश गोयल ने परिषद के प्रकल्पों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज बहरवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। राजकुमार गोयल ने आभार व्यक्त किया। पंकज अग्रवाल, आदित्य व्यास, आदित्य मानसिंहका, विकास बल्दवा ने तकनीकी सहयोग किया। रमेशचंद जाजू, लक्ष्मीनारायण गोविंद अग्रवाल, बंसल, रमाकांतआचार्य, अमित चौकड़ीवाल, मोहनलाल कुमावत, राकेश गौड़, भारतभूषण बंसल, सूरज नारायण लखोटिया अनूप गौड़, अशोक गोयल, संजय शर्मा, भारतेश मंगल, तनुज खंडेलवाल, सुरेंद्रसिंह बेदी, अवनीश तायल, हितेश मंगरोला, प्रतिभा गोयल, राकेश गाबा, सुषमा शर्मा, आशा गोयल, शिमला बंसल, मधुरिमा गोयल, शिल्पा शर्मा, रेनू सारस्वत, बरखा बेरी, भारती कुमावत सहित कई नागरिक उपस्थित थे। परिणामों में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कुडोस किड्स स्कूल भीलवाड़ा, द्वितीय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल किशनगढ़, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल वैशाली नगर अजमेर, द्वितीय भंवरलाल गोटी पब्लिक स्कूल, ब्यावर रहा।

Similar News