ओवरटेक के प्रयास में दो ट्रके भिड़ी एक चालक गंभीर घायल
By : राजकुमार माली
Update: 2025-04-25 06:26 GMT
भीलवाड़ा (हलचल )जिले के भीलवाड़ा शाहपुरा मार्ग पर मानपुरा मोड पर ओवर टेक के प्रयास में दो ट्रैकों के बीच हुई भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया
घटना की जानकारी मिलते ही बनेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अवरोध यातायात को सुचारू कराया वहीं घायल को 108 एंबुलेंस से पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत उपचार के लिए भीलवाड़ा लेकर रवाना हुयेहै।
बनेड़ा संवाददाता के अनुसार इस विकट मानपुरा मोड पर पहले भी कई बार जानलेवा हादसे हो चुके हैं उसके बाद स्पीड ब्रेकर बनाए गए जिससे हादसों में काफी कमी आई थी । अब यह स्पीड ब्रेकर खत्म हो चुके हैं, प्रशासन को वापस स्पीड ब्रेकर दुरस्त करवा कर या नए बनवाने चाहिए जिससे कि हादसों पर लगाम लग सके ।