भीलवाड़ा में वृद्धावस्था पेंशन में घोटाला! अपात्र ले रहे लाभ, युवा बन रहे बुजुर्ग

Update: 2025-07-18 09:19 GMT

आटूण (मदनलाल वैष्‍णव) । भीलवाड़ा जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। जरूरतमंद और पात्र लोग पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि अपात्र लोग गलत तरीके से इसका लाभ उठा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कई पात्र लोग कई बार ई-मित्र संचालकों के यहां पेंशन के लिए फॉर्म भरवा चुके हैं और इसके लिए दो सौ से तीन सौ रुपये तक की फीस दे रहे हैं। जबकि राज्य सरकार ने अधिकतम शुल्क 50 रुपये निर्धारित कर रखा है। वहीं, दूसरी ओर अपात्रों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिए जाने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पेंशन पाने की लालच में युवा लोग आधार कार्ड में अपनी उम्र बदलकर बुजुर्ग बन रहे हैं। पुरुषों की उम्र 58 वर्ष और महिलाओं की 55 वर्ष करने के लिए मोटी रकम वसूली जा रही है।

भीलवाड़ा ज‍िले के रायपुर क्षेत्र में थोर‍िया खेड़ा में दो मामले और रेबारियों की ढाणी ग्राम पंचायत खाखरमाला में एक मामला उजागर हुआ है ज‍िसकी सामाज‍िक एवं न्‍याय अध‍िकार‍िता वि‍भाग जांच में जुटा है।

राज्य सरकार की ओर से पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस जालसाजी में जिले के कई ई-मित्र संचालकों की भी मिलीभगत है। यदि प्रशासन इसकी गहराई से जांच करे तो गांवों में ऐसे कई मामले उजागर हो सकते हैं, जहां कम उम्र के लोग आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलवाकर बुजुर्ग बनकर वृद्धावस्था पेंशन ले रहे हैं। यह भ्रष्टाचार गरीब और जरूरतमंद लोगों के हक को मार रहा है, और प्रशासन को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

Similar News