आजाद नगर में धूमधाम से मनाई गई कजली तीज, महिलाओं ने की पूजा-अर्चना

Update: 2025-08-13 07:44 GMT
आजाद नगर में धूमधाम से मनाई गई कजली तीज, महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। सी सेक्टर, आजाद नगर स्थित शिव मंदिर पार्क में कजली तीज सिंजारे का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन संतोष सैन एवं अनुराधा ओझा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की, झूला झूला और तीज की कथा का श्रवण कर अखंड सौभाग्य की कामना की।

पूरे वातावरण में भक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला। महिलाओं ने लोक गीतों पर नृत्य कर पर्व की गरिमा को और बढ़ाया। आयोजकों ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

कजली तीज का पर्व विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत महत्व रखता है। इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना करती हैं।

Tags:    

Similar News