राहगीर महिला पर चाकू से हमला कर लूटने वाले,दो बदमाश गिरफ्तार, गहने बरामद
भीलवाड़ा। समोडी-पांसल मार्ग पर एक राहगीर महिला पर चाकू से हमला कर गहने लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने लुटे गए गहने और वारदात में काम ली गई बाइक भी बरामद कर ली। इस कार्रवाई को पुर थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से अंजाम दिया।
पुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अहिर मोहल्ला, पांसल निवासी मुकेश पुत्र लालाराम अहीर ने पुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी माता ख्याली देवी
25 जुलाई की दोपहर 3:50 बजे अपने खेत पर जा रही थी। सामोडी से पांसल की ओर शमशान के नजदीक एक बाइक से आए दो बदमाशों ने परिवादी की माता को रोका और चाकू दिखाकर सोने का मांदलिया और चार मोती लूट लिये। इन गहनों का भजन 8 से 10 ग्राम था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश समोडी तिराहे की ओर भागने लगे , जिन्हें परिवादी की माता ने रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया जिससे परिवादी की मां जख्मी हो गई । इस तरह की बढ़ती लूट की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया के नेतृत्व में साइबर सेल और डीएसटी की टीम का गठन किया। टीम ने अथक प्रयास के बाद लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए मुलतया चित्तौड़ जिले के राजपुरा ओड बस्ती हाल ओठों का खेड़ा भीलवाड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र 24 पुत्र रंगलाल ओड और ओठों का खेड़ा के ही निवासी अशोक 22 पुत्र भोलू ओड को गिरफ्तार कर लूटा गया रामनामी मांदलिया
और वारदात में काम ली गई बाइक जब्त कर ली। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया के साथ सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मीना, भारत सिंह, राजवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह जगदीश और देवीलाल आदि शामिल थे