कई दिनों से बारिश नहीं, फिर भी महासतियां एनीकट छलका

Update: 2025-08-27 17:38 GMT

बागोर (कैलाश शर्मा)। कस्बे में कई दिनों से बारिश न होने और सूखे जैसे हालात के बावजूद बुधवार को कस्बे के निकट स्थित महासतियां एनीकट लबालब होकर छलक पड़ा। यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनीकट में आया पानी लड़की बांध से छोड़े जाने के कारण पहुंचा है। एक दिन पहले लड़की बांध पर करीब एक फीट की रपट चलने लगी थी और वही पानी बहते-बहते अब महासतियां एनीकट तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार यह पानी आगे बढ़ते हुए सुबह तक मेजा बांध तक भी पहुंच जाएगा।

 

Similar News