राधा अष्टमी का कार्यक्रम आयोजित

Update: 2025-08-31 18:04 GMT

 भीलवाड़ा BHN. अंसल सुशांत सिटी कॉलोनी में  रविवार को रााधा अष्टमी का कार्यक्रम आयोजित ‌किया गया ।

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक ने बताय राधा अष्टमी का कार्यक्रम देवी राधा के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है । यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है और इस दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण की संयुक्त पूजा की जाती है ।मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर पूजा करने से धन वैराग्य प्रेम और सुख-समृद्धि मिलती है और वैवाहिक जीवन में खुशियाँ आती हैं। शास्त्रों में इस तिथि को श्री राधाजी का प्राकट्य दिवस माना गया है ।श्री राधाजी वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थी। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में किशोर सिंह शक्तावत, रामचरण गोड, बालमुकन सोमानी, नन्द किशोर मीणा, विकास जाट,अर्पित गोड, रुद्र प्रताप सिंह, सम्राट मीणा, प्रिंस, सौम्य पारीक,भूरा कवर, चंदा गौड, दीक्षा, सुमित्रा जाट उपस्थित रहे।

Similar News