जयपुर में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि कथा स्थल पर प्रवेश उन्हीं भक्तों को मिलेगा जो तिलक लगाकर आएंगे। उन्होंने बताया कि कथा आयोजन के दौरान परंपराओं का पालन अनिवार्य रहेगा। बातचीत में ठाकुर ने सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है और देश को आगे बढ़ाने वाले आदर्शों को अपनाना चाहिए। उनका कहना था कि मतभेद पैदा करने वाली बातों से दूर रहकर आपसी सद्भाव मजबूत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न समुदायों के लोग शांति और सम्मान के साथ रहते हैं और अधिकांश लोग सौहार्द बनाए रखना चाहते हैं। कुछ लोग राजनीति या व्यक्तिगत लाभ के लिए विवादित बयान देते हैं, जिससे गलत संदेश फैलता है।
बातचीत के दौरान उन्होंने बंगाल, धार्मिक आयोजनों, दिल्ली में हुई घटनाओं और गौ संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार रखे, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इन विषयों पर अंतिम निर्णय कानून व्यवस्था और प्रशासन के दायरे में आता है।