चोर होने के संदेह में युवकों को रस्सियों से बांधकर पीटने के बाद किया पुलिस के सुपुर्द
भीलवाड़ा। बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। ये ही वजह है कि अब आमजन कानून को हाथ में लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सुभाषनगर थाना सर्किल से सामने आया है, जहां चोरी के संदेह में तीन युवकों को लोगों ने दबोच कर न केवल रस्सियों से बांधा, बल्कि मारपीट भी की। बाद में तीनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित गैरेज पर 3 युवक चोरी की नीयत से घूम रहे थे। आसपास के लोगों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ। आरोप है कि इन युवकों ने चोरी की कोशिश की, तभी इन्हें घेर लिया गया। गुस्साये लोगों ने इन युवकों को रस्सी से बांध दिया और उनकी पिटाई भी कर दी। भीड़ में शामिल लोगों ने सुभाष नगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।