आंगनबाड़ी केंद्र को स्थायी भवन दिलाने की माँग, बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

Update: 2025-09-18 08:30 GMT

भीलवाड़ा। वार्ड नंबर 53 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय की खस्ताहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रवासियों और अभिभावकों ने स्थायी सरकारी भूमि आवंटन एवं नए भवन निर्माण की माँग तेज कर दी है। स्थानीय नागरिकों ने जिला कलेक्टर से तुरंत हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों के भविष्य से हो रहा अन्याय रोका जा सके।

बताया गया है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र पिछले दो दशकों से एक किराए के जीर्ण-शीर्ण भवन में संचालित हो रहा था। महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका को लेकर स्थानीय लोगों ने असंतोष जताया है। उनका कहना है कि विभाग केवल कागजी खानापूर्ति करता रहा है और बैठकों में भी केवल औपचारिकताएं निभाई जाती रही हैं, जबकि वास्तविक स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं हुआ।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भवन की मरम्मत के दौरान बच्चों को एक-दो दिन तक भवन के बाहर चबूतरे पर बैठाया गया, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए। वर्तमान में यह केंद्र 21 अगस्त से सी-293, टेम्पो स्टैंड वाली रोड, सुभाष नगर पते पर संचालित किया जा रहा है, लेकिन यह स्थान भी बच्चों के लिए असुरक्षित और अव्यवस्थित है।

नवीन भवन में बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। पंखों का अभाव है और वहीं पर भोजन भी तैयार किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता और सुरक्षा दोनों पर संकट है। अभिभावकों ने कहा कि वर्तमान भवन न तो सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है और न ही बच्चों के शारीरिक विकास के अनुकूल है।

शिकायती पत्र में यह माँग की गई है कि बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र हेतु शीघ्र ही स्थायी भवन का निर्माण कराया जाए। साथ ही इस हेतु सरकारी भूमि का आवंटन प्राथमिकता से किया जाए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

---

अगर आप इसे स्थानीय समाचार पत्र या किसी अभियान के लिए उपयोग करना चाहते हैं, तो जरूरत पड़ने पर मैं इसे और संक्षिप्त या विस्तृत भी कर सकता हूँ।

Tags:    

Similar News