सोपुरा में नालियों के अभाव से गंदा पानी सड़कों पर, कीचड़ से लोग बेहाल, पंचायत प्रशासन बना अनजान

Update: 2025-09-19 11:26 GMT



गुरला (बद्री लाल माली) । सेथुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 व 11 स्थित सोपुरा गांव में नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों का गंदा पानी सीधा सड़क पर बह रहा है, जिससे रास्तों पर कीचड़ फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। इससे ग्रामीणों में पंचायत प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

गांव के मुख्य रास्ते पर पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जलभराव और कीचड़ ने लोगों का निकलना दूभर कर दिया है। विद्यार्थियों को भी कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। कीचड़ में फिसलने से लोग चोटिल हो रहे हैं और लगातार बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने गांव के रास्तों को दुरुस्त करने और नालियों के निर्माण की मांग की है। सोपुरा के अलावा आसपास के गांवों जैसे कानपुरा, तकडिया, दोलपुरा ढाणी, पहुंना, गाडरमाला और चांवदेड़ी के लोग भी ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

Tags:    

Similar News