फैक्ट्री में चोरी कर भागा श्रमिक गिरफ्तार, बाइक व सामान बरामद

Update: 2025-09-22 14:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन।्र करेड़ा पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी का खुलासा करते हुये वहीं कार्यरत श्रमिक को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि रायपुर रोड़ पर स्थित पत्थर पीसने की एक फैक्ट्री से मुनीम की बाइक व अन्य सामान परसो रात में चोरी हो गया। सुबह वारदात का पता चलने पर फैक्ट्री संचालक हरीराज ने थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने पड़ताल कर राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र के तलाई गांव के कैलाशसिंह पुत्र नाथूसिंह रावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक , करीब 5 किलो तांबे का तार, एलईडी लाइटें आदि बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित चार-पांच दिन पहले ही इस फैक्ट्री में काम पर लगा था। 

Similar News