स्कूल क्रिकेट को मिला नया मंच, नोबल प्रीमियर लीग का ऐतिहासिक समापन

Update: 2025-12-28 15:01 GMT

भीलवाड़ा। नोबल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित प्रथम नोबल प्रीमियर लीग (NPL) का तीन दिवसीय इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आज उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 13 इंग्लिश मीडियम स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।

*फाइनल मुकाबले में मेज़बान नोबल इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया, जबकि स्टीवर्ड मॉरीशस स्कूल की टीम उपविजेता रही।* *विजेता टीम को ₹21,000 एवं उपविजेता टीम को ₹11,000 की नकद राशि* संस्थापक  दलपत सिंह रुणिचा द्वारा प्रदान की गई।

टूर्नामेंट के दौरान मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट अंपायर सहित विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। विशेष रूप से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के *प्रत्येक खिलाड़ी को निःशुल्क ट्रैक-सूट देकर सम्मानित किया गया*

मैचों की रोचक कॉमेंट्री पवन ठाकुर एवं मनोज स्वामी ने की। आयोजन का सफल संचालन सुरेश जैन, राहुल बाहेती, विनोद साहू, पलक राठी, अंजली ओझा एवं राज खटीक के निर्देशन में हुआ।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य भगवान दास वर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पाराशर, संचालक हर्षवर्धन सिंह राठौर एवं पी.सी. जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*समापन अवसर पर विद्यालय संचालक श्री दलपत सिंह रुणिचा ने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों के आयोजन की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों, आयोजकों व सहयोगियों को साधुवाद दिया।*

Tags:    

Similar News