विश्व आदिवासी दिवस पर शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित

Update: 2024-08-09 13:05 GMT
विश्व आदिवासी दिवस पर शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। विश्व आदिवासी दिवस पर जिला युवा मीणा समाज संस्था द्वारा हरनी रोड मीणा छात्रावास पर रक्तदान एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात बाबा साहेब अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। उसके बाद सभी वक्ताओं ने एक एक करके सबने अपने विचार रखे।

छात्रावास परिसर में 31 पौधे लगाए गये और वहां निवासरत सभी छात्रों को एक एक पौधा गोद लेने का आव्हान किया। जिससे सभी छात्रों ने अपने हिसाब से पौधे गोद लेकर प्रण लिया की हम सब मिलकर इन सभी पोधो को पेड़ का रूप देंगे।

छात्रावास परिसर में संस्था द्वारा जिला लेवल पर प्रथम बार द्mआयोजित रक्तदान शिविर में सभी सर्वसमाज के युवाओ ,वरिष्ठजनों एवं महिलाओँ द्वारा रक्तदान किया गया और इसमें महात्मा गाँधी हॉस्पिटल की टीम द्वारा 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अंत में अध्यक्ष राकेश मीणा एडवोकेट एवं सचिव मुकेश मीणा ने भी विचार रखे।

Similar News