ग्रीनवैली वि‌द्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

By :  vijay
Update: 2025-01-26 05:53 GMT

भीलवाड़ा । ग्रीनवैली वि‌द्यालय में  76वें गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सभी विद्‌यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संस्थापक जी.वी.भाटिया, निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया, B.Ed कॉलेज प्राचार्या  डॉ. माला पानेरी एवं कक्षा प्रथम के छात्र दक्ष सैनी द्वारा ध्वजारोहण करके की l

ग्रीनवैली वि‌द्यालय में विद्‌यार्थियों ने अपने नृत्य द्वारा, भाव भंगिमा, मुद्राओं से दर्शकों, विद्‌यार्थियों को देशप्रेम की भावना की अतुलनीय छाप छोड़ दीं । कक्षा नौवीं के छात्र गणेश सिंह ने अपने भाषण-विधा द्वारा दर्शकों में राष्ट्रप्रेम का जोश भर दिया और अपने काव्य-पाठ द्वारा अपनी राष्ट्रभक्ति की अमिट छाप हृदय पर उखेरी । ग्रीनवैली म्यूजिकल बैंड से गणतंत्र ध्वज को सलामी दी ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला ।

निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही बताया कि आज का दिन हमें अपने संविधान की शक्ति और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद दिलाता है । यह हम सभी के लिए संकल्प लेने का अवसर है कि हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएं और देश की एकता, अखंडता तथा भाईचारे को बनाए रखें । आइए, हम सब मिलकर अपने राष्ट्र को और भी प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाएं। सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी । यह "गणतंत्र दिवस" हमारे संघर्ष और स्वतंत्रता का प्रतीक हैं l

Similar News