मन्नत पूरी होने पर: चांदी से निर्मित 800 ग्राम संतरे का पौधा सांवलिया सेठ को किया भेट

Update: 2024-05-15 11:57 GMT

भीलवाड़ा (दीपक राठौर)। मंडपिया स्थित सांवलिया सेठ मंदिर पर आज बाजखेड़ी ,तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर निवासी बहादुर सिंह राठौड़ ने 800 ग्राम रजत से निर्मित संतरे का पौधा भेट किया। भक्त ने बताया कि संतरे के बगीचे में फलों की अच्छी पैदावार को लेकर मन्नत पूरी होने पर संतरे का पौधा सांवलिया सेठ को अर्पित किया। जिसकी कीमत 51000 हजार बताई गई।

Tags:    

Similar News