भीलवाड़ा: 9 हार्डकोर अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान तेज

Update: 2025-07-25 08:34 GMT

 

भीलवाड़ा: 9 हार्डकोर अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान तेज

भीलवाड़ा। जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और आदतन बदमाशों पर नजर रखने के उद्देश्य से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हार्डकोर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। ये कार्रवाई एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर केस ऑफिसर स्कीम के तहत की गई है।

📌 इन थानों के अपराधी शामिल:



 


पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के करेड़ा, कोतवाली, मांडल, मंगरोप, गंगापुर और पारोली थाना क्षेत्रों से कुल 9 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

करेड़ा थाने से सबसे ज्यादा 4 अपराधी

शेष थानों से 1-1 अपराधी शामिल हैं।

🚨 इन अपराधियों के खिलाफ गंभीर मामले:

थाना क्षेत्र अपराधी का नाम दर्ज आपराधिक मामले

करेड़ा बक्षुनाथ योगी 6

करेड़ा दीप सिंह रावत 10

करेड़ा रोशन गुर्जर 5

करेड़ा ओम प्रकाश सेन 5

मांडल गोपाल गुर्जर 8

गंगापुर सलमान अंसारी 10

मंगरोप राजू जाट 11

कोतवाली पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र जाट 9

पारोली कालूलाल गुर्जर 7

🎯 पुलिस का उद्देश्य:

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने और पुनः अपराध करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की नियमित निगरानी करें और उनकी गतिविधियों की रिपोर्ट भेजें।

🔍 केस ऑफिसर स्कीम के तहत कार्रवाई:

यह पूरी प्रक्रिया केस ऑफिसर स्कीम के तहत अंजाम दी गई है, जिसमें अपराधियों के खिलाफ सख्त नजर रखने के साथ-साथ तेज और ठोस कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

✅ पुलिस की सख्ती से बढ़ी उम्मीदें:

इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और अपराधियों में खौफ का माहौल बनने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि भविष्य में और भी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा सकती है।

Similar News