ग्रीनवैली विद्यालय में "TEAM BUILDING" रचनात्मक क्रियाकलाप कार्यक्रम का आयोजन
भीलवाड़ा । ग्रीनवैली विद्यालय में "TEAM BUILDING" रचनात्मक क्रियाकलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया l
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आपसी सहयोग की महत्वपूर्ण रूपरेखा बताई और सामूहिक रूप से बेहतर ढंग से कार्य करने की प्रवृति का सहज ढंग से निर्माण किया l
सभी विद्यार्थियों ने काम करने की विचारधारा का समान रूप से विभाजन हो, अपने संगठन के द्वारा अपनी समझ और विश्वास को जीवन लक्ष्य से संचित करने का एक सफलतम प्रयास माना l विद्यार्थियों में भावनात्मक विकास की कड़ी के रूप में साझा किया और बताया कि एकजुटता एवं नेतृत्व की क्षमताओं को सुधारने में हमारी मदद करती है, साथ ही समस्याओं का निदानात्मक प्रक्रिया का माहौल बनाती है जो विश्वास एवं आत्म संयम के साथ जिम्मेदारियां को साझा करने की प्रवृत्ति का मार्ग है l विद्यार्थियों में अपने जीवन लक्ष्यों , जिम्मेदारियों को साझा करने की प्रवृत्ति का संगठित मार्ग माना है l जिसमें टीम “ए” विनर रही, जिसमें अदिति राज, एंजेल, अविका, आर्या, अक्षिता, आर्यन पुरोहित आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामना दी और उन्होंने बताया कि “किफायती समय” के महत्व को "टीम संगठन" के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है l यह हमारी रचनात्मक क्रियाकलापों के साथ-साथ सृजनात्मक विकास के पथ को आत्मविश्वास, सहयोग ,विचारों को एक दूसरे से साझा करते हैं, यह प्रयास हमारी नवीनतम सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाती है ,जो हमारे भविष्य की सफलता का एक सामूहिक रूप है l