100 दिवसीय अभियान के तहत विद्यालयों में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

Update: 2025-12-22 17:49 GMT


मांडल

बाल विवाह मुक्त अभियान के अंतर्गत चल रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार मांडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। इस क्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांडल, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर कार्यक्रम संपन्न हुए।

कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए खेल गतिविधि, वाद विवाद प्रतियोगिता और पोस्टर गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि सरकार द्वारा बाल विवाह को समाप्त करने के उद्देश्य से 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर, केस वर्कर सुमन साहू तथा आउटरीच वर्कर दीपक पांचाल ने विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को बाल विवाह रोकथाम से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लोकेश आसोपा और संस्थान प्रधान भगवती स्वर्णकार की उपस्थिति रही। आयोजित गतिविधियों में लगभग 650 विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को बाल विवाह मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई।

Similar News