शनि देव मंदिर पर हुआ 11 कुंडी यज्ञ का शुभारंभ, शोभायात्रा निकली

Update: 2025-05-23 10:27 GMT

भीलवाड़ा । गांधीनगर स्थित श्री शनि देव मंदिर पर श्री शनि देव सेवा समिति के तत्वावधान में आज से पंच दिवसीय 11 कुंडली महायज्ञ का शुभारंभ हुआ और शोभा यात्रा निकाली गई। समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि काठिया बाबा आश्रम के महंत 108 बनवारी शरण  महाराज के सानिध्य में 108 कलश सिर पर धारण कर महि‍लाएं चल रही थी।

Similar News