भीलवाड़ा। सदर थाना पुलिस ने इंजन चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्रियदर्शनी कॉलोनी मैं रहने वाले रमेश पुत्र कन्हैया लाल तेली ने 6 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दी कि उसके मकान पर पानी के दो इंजन रखे थे। परिवादी 15 दिन के लिए बाहर गया हुआ था इस दौरान चोर पानी के लिए इंजन चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। जांच के बाद पुलिस ने सुवाना निवासी सांवरलाल 32पुत्र जगन्नाथ जाट व किशन 20 पुत्र विनोद लुहार
को डिटेन कर इस मामले में गहनता से अनुसंधान एवं पुछताछ की तो दोनों ने वारदात कबूल कर ली। पुलिसन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी के नेतृत्व में दीवान जयप्रकाश, सूरत सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह और विनोद ने अंजाम दिया।