25 वर्ष पूरे होने पर आरसीएम की 100 दिवसीय ‘रूपांतरण यात्रा’ का आगाज16 सितंबर को , स्वस्थ जीवन को लेकर करेगी जागरूक
@ अभिनेता आशुतोष राणा मुख्य अतिथि
@ त्रिलोक छाबड़ा के जीवन पर आधारित पुस्तक का होगा विमोचन
@ 17000 किलोमीटर तय करेगी यात्रा
भीलवाड़ा (विजय गढवाल)।
देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी आरसीएम अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 100 दिवसीय रूपांतरण यात्रा का शुभारंभ कर रही है। यह ऐतिहासिक यात्रा 16 सितंबर को भीलवाड़ा से आरंभ होकर देश के विभिन्न कोनों में 17 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी और अंत में पुणे व भीलवाड़ा में आकर सम्पन्न होगी।
यात्रा को लेकर कंपनी ने एक विशेष रूप से सुसज्जित रथ तैयार करवाया है, जिसे आकर्षक नीले रंग, मोर की आकृतियों, सुनहरी नक्काशी और भारत के मानचित्र से सजाया गया है। यह रथ न सिर्फ कंपनी की उपलब्धियों का प्रतीक होगा बल्कि आने वाले भविष्य की राह भी दिखाएगा।
रविवार को कुमुद विहार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा ने बताया कि इस रथ यात्रा के दौरान पूरे देश में दो दर्जन से अधिक भव्य आयोजन होंगे। इनमें उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले सेमिनार, महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और संस्कार आधारित जीवनशैली से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी।
इस अवसर पर, प्रकाश छाबड़ा, एचआर हेड मुकेश प्रताप सिंह और महाप्रबंधक राजेंद्र भाटी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा कंपनी के 25 वर्षों के अनुभव, मूल्यों और सामाजिक प्रतिबद्धताओं को हर भारतीय परिवार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
✦ रूपांतरण यात्रा का संभावित रूट
आरसीएम द्वारा तैयार किए गए रूट चार्ट के अनुसार यह रथ यात्रा देश के प्रमुख महानगरों और छोटे कस्बों से होकर गुजरेगी।
राजस्थान : भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
गुजरात : अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट
महाराष्ट्र : मुंबई, पुणे, नागपुर
मध्यप्रदेश : इंदौर, भोपाल, ग्वालियर
उत्तर प्रदेश : लखनऊ, वाराणसी, कानपुर
बिहार व झारखंड : पटना, रांची
दक्षिण भारत : हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई
✦ यात्रा के मुख्य कार्यक्रम
उद्यमिता सम्मेलन : युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप की राह दिखाना।
महिला सशक्तिकरण गोष्ठी : ग्रामीण और शहरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देना।
स्वास्थ्य शिविर : योग, आयुर्वेद और जीवनशैली रोगों के रिवर्सल पर विशेष सत्र।
संस्कार आधारित जीवनशैली कार्यशाला : परिवार और समाज में मूल्यों को मजबूत करने पर फोकस।
उत्पाद प्रदर्शनियां : आरसीएम के हेल्थ, कॉस्मेटिक और घरेलू उत्पादों की जानकारी व परामर्श।
✦ शुभारंभ समारोह की तैयारी
16 सितंबर को भीलवाड़ा में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में—
मंच सज्जा : पूरे पंडाल को नीले और सुनहरे रंगों की थीम पर सजाया जाएगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां : राजस्थान की लोकनृत्य मंडलियां और युवाओं की प्रेरणादायक प्रस्तुतियां।
उद्घाटन क्षण : मुख्य अतिथि आशुतोष राणा रथ का पूजन करेंगे और नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
पुस्तक विमोचन : संस्थापक त्रिलोकचंद छाबड़ा के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक का अनावरण होगा।
विशेष वीडियो प्रस्तुति : कंपनी के 25 वर्षों की यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित होगी।
सामूहिक शपथ : हजारों वितरक और सहयोगी मूल्य-आधारित जीवनशैली और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराएंगे।
✦ 25 साल की उपलब्धियां
25 वर्ष पूर्व भीलवाड़ा से महज 2000 रुपये के टेक्सटाइल प्रोडक्शन से शुरू हुई यह कंपनी आज 2400 करोड़ रुपये का स्वदेशी उद्योग बन चुकी है। वर्तमान में कंपनी 400 से अधिक उत्पाद तैयार कर रही है और देशभर में इसके 10,000 से अधिक वितरण नेटवर्क स्टोर्स सक्रिय हैं।
✦ भविष्य की राह
सौरभ छाबड़ा ने कहा—
“यह रथ यात्रा केवल 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि आने वाले भविष्य का रोडमैप भी है। हमारा सपना है कि हर भारतीय स्वस्थ, आत्मनिर्भर और मूल्य आधारित जीवन जी सके।”
