आंटी गांव में अवैध पत्थर परिवहन पर संयुक्त कार्रवाई, ट्रेलर जब्त कर 1.58 लाख का जुर्माना

Update: 2026-01-28 07:05 GMT

भीलवाड़ा। बिजौलिया उपखण्ड क्षेत्र के आंटी गांव स्थित सरकारी चारागाह भूमि से अवैध रूप से पत्थर के परिवहन के मामले में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पत्थर से भरा एक ट्रेलर जब्त किया गया है तथा संबंधित मामले में 1 लाख 58 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जब्त किए गए वाहन को बिजौलिया पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया है।

खनिज विभाग के फोरमेन गिरिराज मीणा ने बताया कि आंटी गांव के चारागाह क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर भरकर वाहन के जरिए परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

जांच के दौरान एक ट्रेलर में अवैध रूप से पत्थर भरा हुआ पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया गया। हालांकि कार्रवाई के समय ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

फोरमेन ने बताया कि सरकारी चारागाह भूमि से खनिज का अवैध दोहन और परिवहन कानूनन अपराध है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ट्रेलर पर 1 लाख 58 हजार रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और आगे भी अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News