सडक़ हादसा- भिड़ंत के बाद स्कॉर्पियो खाई में पलटी, बाइक चकनाचूर, एक युवक की मौत, दो घायल

Update: 2026-01-28 08:00 GMT

 सवाईपुर सांवर वैष्णव। कोटड़ी-भीलवाड़ा मार्ग पर बुधवार सुबह बड़ा सडक़ हादसा हो गया। सातोला का खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि स्कॉर्पियो सडक़ किनारे खाई में जा पलटी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही कोटड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि हादसे में सातोला निवासी रामदेव पुत्र छितर भील तथा मूलतया अलवर हाल सातोला निवासी विक्की पुत्र राधेश्याम बावरी और एक अन्य प्रभु लाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां विक्की ने दम तोड़ दिया, जबकि रामदेव को भर्ती कर लिया गया, जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

Similar News