भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भीलवाड़ा टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगा बड़ा लाभ

Update: 2026-01-28 09:31 GMT

भीलवाड़ा। भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच 18 साल लंबी बातचीत के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) हो गया। इससे पहले टेक्सटाइल पर 12 प्रतिशत टैरिफ था, जो अब शून्य हो जाएगा। यूरोपियन यूनियन में 27 देश शामिल हैं। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का फायदा टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के उद्योगों को भी मिलेगा। यहां से करोड़ों रुपए का कपड़ा एवं यार्न यूरोपियन देशों में निर्यात होता है।

भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग ने बताया कि वर्तमान में भीलवाड़ा से लगभग 7000 करोड़ का सालाना निर्यात हो रहा है। आगामी वर्ष में 10000 करोड़ के निर्यात की अपेक्षा है। इसके अलावा अन्य देशों से भी आर्डर प्राप्त हो रहे हैं, क्योंकि बांग्लादेश की स्थिति के चलते भारत को इसका लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप योजना के कारण कई निर्यातकों को विदेशों से अच्छे आर्डर मिल रहे हैं। हाल ही में निर्यातकों के लिए विशेष पैकेज के तहत 7000 करोड़ का प्रावधान किया गया। निर्यात हेतु ऋण पर अनुदान की घोषणा के बाद निर्यातकों को प्रतिस्पर्धा के बावजूद व्यापार बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है। भीलवाड़ा में मंदी के इस दौर में निर्यातकों का काम बढ़ने से बाजार में स्थिरता भी बनी हुई है। इस सुविधा का लाभ स्थानीय बाजार को भी मिल रहा है।

Tags:    

Similar News