भीलवाड़ा। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर में 77 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा एवं शाहपुरा के चार प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया। नवोन्मेषी कृषि में महत्त्वपूर्ण योगदान और प्रतिबद्धता के लिए विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू डॉ. प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा यह पुरस्कार भीलवाड़ा के राधेश्याम वैष्णव, लक्ष्मण लाल धोबी एवं शाहपुरा के भगवत सिंह राणावत, बालू लाल कुमावत को प्रदान किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं खेती में नवाचार अपनाने पर जिले के किसानों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाना भीलवाड़ा जिले के लिए गौरव की बात है। डॉ. आर. एल. सोनी निदेशक प्रसार, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है।