भीलवाड़ा। कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सहायता एवं विभिन्न सरकारी कार्यों में आर्थिक सहयोग करने पर श्रीजी ग्रीन विला प्रॉपर्टी समूह को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मांडल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया।
समारोह में श्रीजी ग्रुप की ओर से सत्यनारायण माली, कैलाश माली, भंवर फौजी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासन ने समूह द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक एवं जनहित के कार्यों की सराहना की।
श्रीजी ग्रीन विला समूह प्रतिवर्ष लाखों रुपए जरूरतमंद लोगों की सहायता तथा सरकारी कार्यों में सहयोग के रूप में प्रदान करता आ रहा है, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक सामाजिक प्रभाव देखने को मिल रहा है।
इस संबंध में श्रीजी ग्रीन विलास ग्रुप के डायरेक्टर शंकरलाल डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि समूह आगे भी समाजसेवा और जनहित के कार्यों में निरंतर सहयोग करता रहेगा।