भीलवाड़ा। कलुंदिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के उन्नयन हेतु भामाशाह भंवर भील द्वारा 43 इंच का एलईडी टीवी भेंट किया गया। कार्यक्रम संस्था प्रधान श्रीमती संध्या व्यास के सान्निध्य में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश चंद्र जाट द्वारा भामाशाह का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में शैक्षणिक संसाधनों का विकास हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत हो रही है। विद्यालय परिवार भामाशाह श्री भंवर भील के इस सराहनीय योगदान के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है।
इस अवसर पर भगवान भील, शिवकुमार कास्ट, अनिल वर्मा, गौतम कुमार बोच्छवाल, अशोक कुमार सुथार, दिनेश चंद्र जाट, दीपक कुमार सैनी, दीपिका कुमावत एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।