4 साल के बाद भी नहीं बन पाई सड़क, विधायक ने NH के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
आसींद (मंजूर) कस्बे के बाहर से निकलने वाले एनएच 158 हरिजन बस्ती से माधव रिसोर्ट तक सात सो मीटर का बड़ा टुकड़ा का अभी तक निर्माण नहीं हुआ है वही जन टीवी द्वारा कल इस मामले को लेकर चलाई गई खबर को विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बड़ा संज्ञान लिया और जन टीवी की जन हित की खबरों को लेकर प्रशंशा की और बताया कि इस मामले में जो NH का P D ब्यावर कार्यालय में बैठता है सब उसी की लापरवाही के चलते यह कार्य रुका हुआ है मैने उसको कई बार फोन किए लेकिन मेरे को भी कोई जवाब नहीं देता है मैने अब उसकी शिकायत कल ही राज्य के सीएम,चीफ सेकेट्री, जिला कलेक्टर को की है इस सड़क मार्ग के निर्माण के बारे में लापरवाही बरत रहे एनएच के अधिकारियों के बारे में अवगत करवाया और मांग रखी जिसमें कहा कि समय रहते इस सड़क मार्ग का जल्दी से जल्दी निर्माण करे ताकि लोगों को वाहन चालकों को राहत मिले