5100 दीपक अखंड ज्योत आयोजन के लिए तैयारी बैठक आज

Update: 2025-03-23 22:00 GMT


भीलवाड़ा,। धर्म नगरी भीलवाड़ा की पावन धरा पर पहली बार माता वैष्णो देवी का दरबार गुफा के समक्ष 5100 दीपक की अखंड ज्योत के दर्शन का विराट कार्यक्रम 30 मार्च से 6 अप्रैल तक श्री हरीशेवा धाम भीलवाड़ा में आयोजित होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज ने बताया कि 5100 अखंड ज्योत के दर्शन का कार्यक्रम भीलवाड़ा में पहली बार आयोजित होगा। इसमें विशालकाय गुफा में माता वैष्णो देवी दरबार के दर्शन होंगे ।

उन्होंने बताया कि अखंड ज्योत के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धर्म प्रेमी बंधुओ की विशाल बैठक 24 मार्च सोमवार को रात्रि 8 बजे श्री हरीशेवा धाम भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी श्रीहंसरामजी महाराज के सानिध्य में होगी। इसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण भाग लेंगे। उन्होंने धर्म प्रेमी बंधुओ माता बहनों तथा इष्ट मित्रों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम की सफलता हेतु आयोजित बैठक में अवश्य ही शामिल हो।

Similar News