6 माह से नहीं मिला 5383 कुक को भुगतान

Update: 2024-09-26 12:24 GMT

भीलवाड़ा।  सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत कार्यरत कुक कम हेल्पर को बीते छह माह से वेतन नहीं दिया गया। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पोषाहार खिलाने वाली महिलाओं के घर में आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। सरकार की ओर से कुक कम हेल्पर को मानदेय कम मिलता है। ऊपर से यह समय पर भी नहीं मिलता। पिछले 6 माह से सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिले में 5383 कुक कम हेल्पर हैं, जिन्हें एक अप्रेल से 2143 रुपए प्रतिमाह मानदेय बाकी है। इसके आधार पर 6.92 करोड़ रुपए की राशि बकाया है। जिले में मार्च 2024 तक का भुगतान हुआ है। अब इस अप्रेल से अगस्त तक का मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। सितंबर भी बीतने के कगार पर है।

Similar News