गंगापुर के स्कूल में 6 दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन

Update: 2025-09-01 14:43 GMT

गंगापुर ( दिनेश लक्षकार) कस्बे में स्थित निजी  विद्या मंदिर में आयोजित 6 दिवसीय गणपति महोत्सव का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गणेश जी महाराज की मूर्ति का विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया गया। महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने गणपति महाराज के भजनों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।महोत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दिन से हुई थी। जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में प्रधानाचार्य रेखा लक्षकार,शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में गणेश जी की आरती की गई। उसके बाद जुलूस के रूप में मूर्ति को बावड़ी बालाजी स्थित तालाब में विसर्जन स्थल तक ले जाया गया। विद्यार्थियों ने "गणपति बप्पा मोरया"अब के बरस जल्दी आ" के जयकारे लगाए और पूजा अर्चना के साथ विसर्जन प्रक्रिया को पूरा किया। संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने बताया कि "यह महोत्सव हमें सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ता है और हमें रचनात्मकता व्यक्त करने का अवसर देता है।" उपप्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह महोत्सव विद्यालय की परंपरा का हिस्सा है, जो हर वर्ष गणेश उत्सव को उत्साह से मनाता है। इस अवसर पर प्रदीप माली ,अनिल गर्ग ,बनवीर माली,सीमा कंवर, कृष्णा माली ,सोनाली माली ,कुसुमलता शर्मा , कोमल सोनी ,चंचल माली , कंचन नायक सहित अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News