भीलवाड़ा। 69वीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग विद्यालयी प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आशाहोली (रायपुर) में संपन्न हुई।
इसमें रा. उ. मा. वि. लांबिया खुर्द (बनेड़ा) की टीम ने शारीरिक शिक्षक नंदिता भण्डारी एवं टीम प्रभारी भंवर बैरवा व उर्मिला गोदारा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया।
चयनित खिलाड़ी
छात्र वर्ग : नितेश जाट, विशाल जाट, जोनू लुहार, देवराज जाट, नवीन जाट छात्रा वर्ग : रवीना जाट, काजू जाट, अंजली जाट इन सभी खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, जयपुर में 30 सितम्बर से होगा।