कलश यात्रा के साथ रव‍िवार से संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

Update: 2025-12-20 07:33 GMT

भीलवाड़ा,। धर्मनगरी भीलवाड़ा में रविवार से 27 दिसम्बर तक रोडवेज बस स्टेण्ड के पास अग्रवाल उत्सव भवन में होने वाले संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर के पोरवाल परिवार की ओर से आयोजित होने वाले इस श्रीमद भागवत कथा आयोजन में प्रतिदिन दोपहर एक से शाम 5 बजे तक सोजत रामद्वारा के रामस्नेही संत   मुमुक्षु राम  महाराज के मुखारबिंद से कथावाचन होगा। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महोत्सव का आगाज रविवार को सुबह 11.30 बजे मियाचंदजी की बावड़ी से कथास्थल अग्रवाल उत्सव भवन तक निकाली जाने वाली  कलश यात्रा के साथ होगा। सात दिवसीय इस भव्य आयोजन के दौरान 24 दिसम्बर शाम 7.30 बजे से रासलीला का आयोजन होगा। इसी तरह 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे मियाचंदजी की बावड़ी पर पथवारी पूजन का आयोजन होगा ओर इसी दिन शाम 7.30 बजे से कथास्थल पर भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इस कथा आयोजन का लाभ भीलवाड़ा के अधिकाधिक धर्मप्रेमियों को मिले इसके लिए विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान में पहले दिन व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत की स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत महात्म्य मंगलाचरण कथा प्रारंभ होगी। इसी तरह दूसरे दिन 22 दिसम्बर को नारद व्यास संवाद,   शुक्र परीक्षित जन्म, भीष्म उपदेश प्रसंग, 23 दिसम्बर को देवसुति कपिल संवाद, जड़भरत अजामिल प्रहलाद चरित्र प्रसंग का वाचन होगा। कथा में चौथे दिन 24 दिसम्बर को   राम चरित्र एवं  कृष्णजन्म नंदोत्सव, 25 दिसम्बर को श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा प्रसंग का वाचन होगा। कथा में 26 दिसम्बर को रास महोत्सव, उद्धव गोपी संवाद, रूक्मणी विवाह एवं 27 दिसम्बर को समापन दिवस पर हवन व महाआरती से पूर्व   कृष्ण लीलाएं सुदामा चरित्र प्रसंग का वाचन होगा। कथा महोत्सव के समापन पर 27 दिसम्बर को शाम 7 बजे से महाप्रसादी का आयोजन कथास्थल अग्रवाल उत्सव भवन में होगा।

Similar News