7 मार्च से शुरू होगी राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा, सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा आगामी 7 मार्च से शुरू होगी। इस परीक्षा में कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थी शामिल होंगे। जिन विषयों की परीक्षा समय सारिणी में शामिल नहीं है, उनकी परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
राजस्थान शिक्षा विभाग ने परीक्षा की पारदर्शिता और गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्न पत्र नहीं रखे जाएंगे। निजी स्कूलों के प्रश्न पत्र संबंधित यूसीईईओ और पीईईओ के पास ही सुरक्षित रखे जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने यह भी साफ किया है कि यदि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों के लिफाफे खुले हुए पाए गए, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित पीईईओ और यूसीईईओ की होगी। ऐसे मामलों में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यथासंभव उन्हें पुलिस थानों में रखा जाए। यदि किसी कारणवश प्रश्न पत्र पीईईओ या यूसीईईओ कार्यालय अथवा विद्यालय में रखे जाते हैं, तो वहां 24 घंटे कार्मिकों की ड्यूटी और रात्रिकालीन पहरा अनिवार्य होगा। प्रश्न पत्रों को कहां रखा जाएगा, इसका अंतिम निर्णय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लिया जाएगा।