अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत, स्कूल में थी, सीने में दर्द हुआ, कुर्सी पर बैठते ही गिर पड़ी
By : vijay
Update: 2025-01-11 09:43 GMT
भीलवाड़ा अहमदाबाद के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को 8 साल की छात्रा की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। गार्गी राणपरा सुबह की पारी में करीब 8 बजे स्कूल पहुंची थी। सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में अचानक दर्द उठा। दर्द के बाद बच्ची लॉबी की बेंच पर बैठ गई और कुछ ही सेकेंड्स में नीचे गिर गई। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।