वीर हनुमान मंदिर में 16 को मनाया जाएगा भव्य 'पोष बड़ा महोत्सव

Update: 2025-12-11 09:55 GMT

भीलवाड़ा । श्री राम भक्त हनुमान ट्रस्ट वीर सावरकर चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र पाटिल ने बताया कि कल हुई मीटिंग में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वीर हनुमान मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह महोत्सव 16 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान चारभुजा सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा। महोत्सव की सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष दिनेश जागेटिया एवं महामंत्री राजेंद्र विजयवर्गीय को सौंपी गई है। सांय 5 बजे महाआरती के बाद प्रसाद में सभी भक्तों को गाजर का हलवा और आलू बड़े वितरित किए जाएंगे।

Similar News