पुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रेलर से टकराया, चालक की दर्दनाक मौत, लंबा जाम लगा
भीलवाड़ा पुनीत जैन । पुर हाईवे पर रविवार दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आगे चल रहे ट्रेलर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा कंटेनर ट्रेलर से टकरा गया। हादसा इतना गंभीर था कि कंटेनर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अख्तर हुसैन पिता वजीर हुसैन निवासी मोहम्मद नगर मेवात के रूप में हुई है, जो पेशे से कंटेनर चालक था। अख्तर रविवार को कंटेनर लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुर हाईवे पर आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कंटेनर ट्रेलर से जा टकराया।
टक्कर के बाद कंटेनर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब 3 बजे चालक को केबिन से बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी प्रयास के बाद सुचारु करवाया।