भीलवाड़ा। आर.सी.व्यास बस्ती के हिंदू सम्मेलन के संयोजक सुशील मेहता ने बताया आज प्रातः 8:00 बजे आरकेआरसी महेश्वरी भवन में भट्टी पूजन के साथ आर.सी व्यास बस्ती के हिंदू सम्मेलन का शुभारंभ होगा।आयोजन समिति के प्रचार-प्रसार प्रमुख आयुष बाहेती ने बताया 1 फरवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, इस अवसर पर 31 जनवरी को पूर्व संध्या पर शाम को 7: 30बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नाथरानी ने बताया हिंदू सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद के साथ निंबार्क आश्रम के संत श्री मोहन शरण जी शास्त्री का आशीर्वचन रहेगा। समिति के सहसंयोजक सुधीर बाहेती, राजेश सोमानी ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के रतन दरगड़, बलराम तोतला, रोहित गोधा, अनिल नुवाल,मुरलीधर तोतला, एवं प्रमुख समाजजन एवं कार्यकर्ता पिछले एक माह से तैयारी में जुटे हैं।