मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना के तहत सामुदायिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Update: 2026-01-30 10:38 GMT

भीलवाड़ा। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, भीलवाड़ा शहर के सेक्टर दो द्वारा मालीखेड़ा माणिय नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना के तहत सामुदायिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सीडीपीओ मीनाक्षी यादव के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिद्धि विनायक हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा शर्मा थीं। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया।

महिला पर्यवेक्षक यास्मीन पठान ने सभी उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहभागियों को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने विभागीय योजनाओं, पोषण की गुणवत्ता, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की स्थिति में सुधार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण संबंधी व्यवहार में परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताया।

Tags:    

Similar News